6 फरवरी को हैदराबाद मे नामचीन कार्निया विशेषज्ञ डॉ सयन बसु करेंगे नेत्र परीक्षण
कटनी – विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम तिगवां के दृष्टिबाधित दिव्यांग कृष्णा चौधरी की ऑखों की जांच सोमवार 6 फरवरी को हैदराबाद के ख्यातिलब्ध नेत्र उपचार संस्थान एल.व्ही. प्रसाद आई इंस्टीट्यूट में होगी। कृष्णा की आंखों की जांच कराने सिकंदराबाद एक्सप्रेस से रविवार 5 फरवरी को बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय स्वयं दृष्टिबाधित कृष्णा के साथ हैदराबाद रवाना हो गए हैं। साथ में कृष्णा की माता प्रेमबाई चौधरी भी जा रही है।
कार्निया प्रत्यारोपण के मामले मे देश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय में शुमार हैदराबाद के इस चिकित्सालय में 6 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे का अप्वाइंटमेन्ट मिला है। जहॉ कार्निया एण्ड एनटेरियर सेग्मेण्ट के ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सयन बसु दिव्यांग कृष्णा की आंखों की कार्निया का परीक्षण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिव्यांग कृष्णा की आंखों में रोशनी की किरण लाने कलेक्टर अवि प्रसाद ने पहल कर उसकी जबलपुर के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक डॉ पवन स्थापक से भी जांच कराई थी। जांच के बाद डॉ स्थापक ने बताया था कि कृष्णा की दाहिनी आंख विकसित नहीं है। जबकि बांयी आंख अंदर से तो बनी हुई है लेकिन फायब्रस लेयर बन गई है इसलिए अगर कृष्णा की आंख में रोशनी आने की थोड़ी भी संभावना है तो वह आर्टीफीशियल कार्निया के प्रत्यारोपण से ही संभव हो सकेगा।
इसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस मामले के देश के नामचीन विशेषज्ञों से संपर्क करने का निश्चय किया और अब कृष्णा की जांच हैदराबाद मे हो रही है। कलेक्टर श्री प्रसाद की नजर दिव्यांग कृष्णा पर उनके बहोरीबंद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पड़ी थी। उस दौरान वे कृष्णा की गायन और वादन कला से खासे प्रभावित हुए थे।
इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक श्री पांडेय, दिव्यांग कृष्णा और उसकी माता सहित ग्रामीणों ने तिगंवा के प्राचीन शारदा मंदिर पहुंचकर कृष्णा की आंखों में रोशनी लानें की कृपा हेतु मॉ शारदा की पूजा अर्चना की। इस दौरान कृष्णा ने विधायक श्री पांडेय को अपना मित्र बताते हुए कहा कि वे मेरे मित्र है इसलिए मेरी जांच कराने मेरे साथ हैदराबाद चल रहे है।
वहीं कृष्णा की माता प्रेम बाई चौधरी ने कहा कि विधायक और कलेक्टर श्री प्रसाद की जितनी प्रशंसा की जाये कम है। दोनो लोग मेरे बेटे की जिंदगी मे देवदूत बनकर आये।