सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का यह बजट सर्वस्पृशी है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के हदय को छुआ है क्योंकि देश के प्रत्येक राज्य के लिए बजट सर्वसमावेशी और विकास को समर्पित है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने सामाजिक न्याय समानता, सम्मान, समान अवसर उपलब्ध कराने का जो अवसर लिया है। यह उसको पूरा करने वाला इच ऑफ लिविंग को बढ़ावा देगा। इसके लिए मैं नर्मदापुरम भाजपा जिला की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हदय से अभिनंदन करता हूॅ एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी का धन्यवाद देता हू।
सात प्राथमिकताओं एवं रसायन मुक्त कृषि वाला बजट –
भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने कहा कि देश के नागरिकों को बड़े अवसर उपलब्ध कराना। रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन, व्यापक आर्थिक स्थिरता मजबूत करना इस बजट का मुख्य एजेण्डा है। बजट में पशुपालन डेयरी एवं मतस्य हेतु कृषि ऋण के लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ किया गया है। अगले तीन सालों तक किसानों को प्राकृतिक कृषि के लिए मदद की जाएगी और दस हजार बायो इनपुर रिर्सोसेस सेंटर बनाए जाएंगे। फर्टीलाइजर के दुष्प्राभावों से धरती को बचाने का यह दूरगामी अभियान है। बजट में समावेशी विकास, साफ्टमिल डिलेवरी बुनियादी ढांचा और निवेश क्षमता को उजागर करना हरित विकास युवा एवं वित्तीय क्षेत्र को मजबूती शामिल है। प्रधानमंत्री जी ने बच्चों एवं किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना एक स्वागत योग्य कदम है। युवाओं के लिए पीएम कौशल योजना-4 प्रारंभ की गई। मध्यदेश मे ग्लोबल स्किल पार्क जैसी परियोजनाएं प्रारंभ की जाएंगी। जिससे स्कील्ड मेन पावर तैयार कर उनको रोजगार दिया जाएगा। तीन साल में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ का हस्तातंरण शुरू किया गया है।
रेल बजट में जिले के 3 स्टेशनों पर होगा विकास –
अमृत भारत योजना के तहत भोपाल रेल मंडल के 15 स्टेशनों का विकास किया जाएगा जिसमे बानापुरा, इटारसी जक्शन, नर्मदापुरम, हरदा, खिरकिया, ब्यावरा, राजगढ व शाजापुर जैसे स्टेशन शामिल हैं। नर्मदापुरम जिले के बानापुरा, इटारसी जक्शन, नर्मदापुरम स्टेशनों के विकास से यात्रियों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।