थाना उमरेठ क्षेत्रान्तर्गत में दिनांक 27.01.2023 को प्रार्थी/घायल अजरलाल द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लगभग रात्रि 09:00 बजे अर्जुन शीलू के साथ अपने घर ग्राम पटपड़ा की और जा रहे थे तभी ग्राम मोड़ईमाल के जंगल की मुख्य सड़क के मोड़ पर पहुंचे,अचानक पटपड़ा की तरफ से तीन मोटरसाईकल सवार अज्ञात युवकों द्वारा हमारी मोटरसाईकल रोककर चाकू मारो कहकर अर्जुन को पकड़कर दो युवकों द्वारा चाकू मारकर गंभीर चोट पहुचायें व मुझे भी चाकू मारा गया इसके पश्चात् तीनो युवक द्वारा हमारी मोटरसाईकल HF-DELUXE नम्बर MP28MQ9767 लूटकर मोरडोंगरी की तरफ भाग गये । उक्त सूचना की तश्दीक हेतु तत्काल एसडीओपी परासिया, थाना प्रभारी उमरेठ, थाना प्रभारी परासिया, थाना प्रभारी चांदामेटा, थाना प्रभारी जुन्नारदेव व पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर तश्दीक करने पर गंभीर रूप से घायल दोनो युवकों को तत्काल जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा लाया गया जिसमें उपचार के दौरान अर्जुन शीलू की मृत्यु हो गई ।
शव निरीक्षण के दौरान मृतक अर्जुन शीलू के पेट, पसली एवं सीने में गंभीर चोट के निशान एवं मोटरसाईकिल लूटकर ले जाने पर प्रार्थी अजरलाल कायदा की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
अपराध का विवरण :-
उक्त रिपोर्ट पर से थाना उमरेठ में अप. क्र. 31/2023 धारा 397,302 भादवि का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अग्रिम विवेचना में धारा 109 भादवि., 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट की इजाफा की कई।
विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री विनायक वर्मा के द्वारा घटना की गंभीरता
को देखते हुये स्वयं घटना स्थल पहुंचकर शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री संजीव कुमार उईके व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) परासिया श्री अनिल शुक्ला को तत्काल अनुसंधान कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजि व घटना कारित करने की वजह की सत्यता का खुलासा एवं गिरफ्तारी हेतु महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अज्ञात आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल टीम का गठन कर दिया गया । तत्पश्चात गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय से प्राप्त आवश्यक मार्गदर्शन / दिशानिर्देशों के आधार पर निरंतर अज्ञात आरोपियों की पतासाजि व तलाश करते रहे।गठित टीम द्वारा इस घटित हुई लूट व हत्या की घटना के प्रकाश में आते ही सक्रियता, तत्परता व तकनीकी संसाधनों प्रयोग कर एवं दिन रात की गई कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप आरोपीगण सहदेव यदुवंशी, कमलेश यदुवंशी, रितेश यदुवंशी एवं रोहित यदुवंशी को अभिरक्षा में लिया गया।
गठित टीम द्वारा लगातार पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपी सहदेव यदुवंशी, कमलेश यदुवंशी, रितेश यदुवंशी मिलकर रोहित यदुवंशी की मोटर सायकिल CT100 से दिनांक 27.01.23 को छिन्दवाडा घूमने गये थे वहां से वापस आते समय ग्राम मांडई माल के जंगल में घटना दिनांक समय को अर्जुन शीलू एवं अजरलाल कायदा को चाकू से मारकर चोट पहुंचाकर अजरलाल की मोटर सायकल क्रं. MP28MQ9767 को छीनकर भाग गये चाकू से आई चोटों के कारण अर्जुन शीलू (मवासी) की मृत्यु हो गई। अग्रिम विवचेना में प्रकरण में धारा 3(2) (v) का इजाफा किया गया।
इस प्रकार पुलिस टीम की सक्रियता, तत्परता से आरोपीगण सहदेव यदुवंशी, कमलेश यदुवंशी, रितेश यदुवंशी एवं रोहित यदुवंशी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
जप्त सामग्री :-
01 घटना में लूटी गई मोटरसाईकिल IIF-DELUXE क्रमांक MP28MQ9767
02 घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू
03 तीन मछली मारने वाली डंडी, झोला व जाल
03 घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकिल सीटी-100, क्रमांक MP48MM2878
गिरफ्तार आरोपी :-
01. सहदेव उर्फ विक्रम पिता दयाराम यदुवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चोपना थाना बोरदेही जिला बैतूल
02. कमलेश पिता शंकर यदुवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम राजारामदाना थाना नवेगांव जिला छिन्दवाड़ा।
03. रितेश पिता तानसिंह यदुवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चोपना थाना बोरदेही जिला बैतूला 04.रोहित पिता रंगू यदुवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चोपना थाना बोरदेही जिला बैतूल।
आरोपीगणो का पूर्व इतिहासवृत्त:-
आरोपी सहदेव उर्फ विक्रम यदुवंशी एवं रितेश यदुवंशी के खिलाफ थाना नवेगांव में अप. क्र. 156/2021 धारा 376, 376(D), 506, 354 (C) भादवि., 66(E) IT Act एवं आरोपी रितेश यदुवंशी के खिलाफ थाना बोरदेही जिला बैतूल में अप.क्रं. 119/22 धारा 294, 327, 34, 341, 392, 394, 506, 201 भादवि., 21/ 23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है।
अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है।
पुलिस टीम :-
अनु.अधि. (पुलिस) परासिया श्री अनिल शुक्ला, थाना प्रभारी जुन्नारदेव निरी. ब्रजेश मिश्रा, प्रआर नितेश रघुवंशी, प्रआर, संदीप चौरसिया, प्रआर, नितेश ठाकुर, आर. चंद्रकिशोर, आर. योगेश, एवं सायबर सेल से आर, आदित्य रघुवंशी, आर. नितिन सिंह एवं आर. मोहित चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*