आज दिनांक 4 फरवरी 2023 को वर्ल्ड कैंसर डे. यानी विश्व कैंसर दिवस पर.थीम 2023 क्लोज द केयर गेप रेलवे हॉस्पिटल एवं रेलवे स्टेशन पर. कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने इनकी रोकथाम पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए. तथा कैंसर रोगियों को जांच एवं उपचार किया गया रेलवे चिकित्सक डॉ आर आर कुर्रे सभी रेल कर्मचारी परिजन रिटायरमेंट एवं ट्रेन में चलने वाली यात्रियों को भी प्लेटफार्म में यात्रियों को भी कैंसर के बारे में जागरूक किया गया. तथा कैंसर मरीज नाम. मिस्टर मनोज कुमार दोहरे. उम्र 59. पुरुष. पोस्ट टिकट इंस्पेक्टर पिपरिया
डायग्नोसिस प्रॉस्टेट कैंसर.3वर्ष. ट्रीटमेंट नरसिंहपुर पिपरिया सेंट्रल हॉस्पिटल जबलपुर जांच की गई
नरसिंहपुरसे अंकित नेमा की रिपोर्ट