नरसिंहपुर जिला स्तर पर अतिशेष एवं विभिन्न त्रुटियों को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों,राज्य शिक्षक संघ,अध्यापक संघ,संगठनों,एवं अजाक्स नरसिहपुर ने सौंपा ज्ञापन शिक्षाविभाग में अतिशेष शिक्षकों को लेकर त्रुटिपूर्ण सूची जारी की गई है जिनके लिए आज नरसिंहपुर जिला शिक्षाधिकारी महोदय को विभिन्न कर्मचारी संगठनों में जिनमे शिक्षक कांग्रेस,अजाक्स जिला, राज्यशिक्षक संघ,राज्य अध्यापक संघ,के साथ विभिन्न तरह के कर्मचारी संगठनों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा जिसमें सभी उपस्थित होकर सभी को उक्त कमियों से अवगत कराया।
क्योंकि वर्तमान समय में वार्षिक परीक्षाएं नजदीक है इस समय अतिशेष की कार्यवाही से छात्रों की पढ़ाई व वार्षिक परीक्षा परिणाम भी प्रभावित हो सकता है इसलिए अतिशेष की कार्यवाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जावे।
और यदि विशेष परिस्थिति में अतिशेष की कार्यवाही अनिवार्य है,तो सर्वप्रथम पोर्टल पर शिक्षकों की वर्तमान शाला में पदभार दिनांक विषय संबंधी त्रुटि सभी जानकारियां पूर्ण पारदर्शिता से अपडेट की जावे।
क्यूँकि एजुकेशन पोर्टल पर विभिन्न शिक्षक संवर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सही-सही एवं पुष्ट जानकारी अपडेट नहीं है सही जानकारी पोर्टल पर अद्यतन न होने के कारण अपात्र शिक्षकों का नाम अतिशेष की सूची में आ रहा है जिससे शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं एवं जो वास्तव में अतिशेष है उनका नाम अतिशेष शिक्षकों की सूची से बाहर है अतः आपसे निवेदन है कि सर्वप्रथम पोर्टल पर शिक्षकों की सही-सही जानकारी अपडेट की जावे।
एवं जिन शिक्षकों ने आपत्ति स्वरूप त्रुटि सुधार हेतु अपना अभ्यावेदन माननीय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरसिंहपुर के समक्ष प्रस्तुत किया है उन पर पारदर्शिता के साथ विचार कर त्रुटिपूर्ण जानकारी में आवश्यक सुधार कार्य किया जावे, एवं सुधार करने के पश्चात संबंधित शिक्षकों एवं संगठन को सूचित किया जावे।
तत्पश्चात शत-प्रतिशत सुधार के पश्चात ही वरिष्ठता के आधार पर अतिशेष मानते हुए वास्तविक चिन्हित अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की जावे।
उक्त ज्ञापन रैली में जिला स्तर पर सभी ब्लाकों तहसीलों से बडी तादाद में शिक्षक कर्मचारि अपनी मांगों को लेकर पहुँचे।
प्रशासन से उक्त कमियों को दूर करते हुये रोक लगाने और कमी रहित सूची जारी हो ऐसी मांग राज्य सरकार और वरिष्ठ कार्यलयों से की,
नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट