कटनी/रीठी
कटनी जिले की जनपद पंचायत रीठी अंतर्गत मुहास मेला आयोजित किया जा रहा है। उक्त मेला क्षेत्र की धार्मिक आस्था का मुख्य केन्द्रबिन्दु है।
मेले में दरभंगा (फूहड़ व अश्लील नृत्य नोटंकी) लगाई गयी है।
इस सम्बंध में रीठी जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी ने विरोध जताया है और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र को इसे तत्काल बन्द कराने पत्र लिखा है।
जनपद अध्यक्ष का स्पष्ट कहना है कि धार्मिक स्थल पर चल रहे इस मेले में अश्लील नृत्य / दरभंगा जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के मैं सख्त खिलाफ हूँ। उक्त कार्यक्रम में फूहड़ एवम अश्लील नृत्यों का प्रदर्शन किया जाता है, जिससे क्षेत्र के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती जा रही हैं। इसके साथ ही लड़ाई झगड़ों, दंगा फसाद होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में सामाजिक सद्भावना, सामंजस्य बिगडता है।
अर्पित अवस्थी का कहना है कि मेला समिति द्वारा दुकानों की सूची में भी दरभंगा जैसे फूहड़ता की अनुमति का कही जिक्र नहीं है।
जनपद अध्यक्ष ने सीईओ रीठी को पत्र में लिखा है कि – मैं जानना चाहता हूँ कि उक्त दरभंगा हेतु किसके माध्यम से स्वीकृति दी गई है। उक्त कार्यक्रम से यदि मेला का वातारण दूषित होता है, सामाजिक बेमनस्यता बढ़ती है, किसी भी प्रकार का झगड़ा एवं लड़ाई की स्थिति निर्मित होती है, तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी।
हरिशंकर बेन