सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदांचल का प्रसिद्ध धार्मिक सद्भावना का प्रतीक संत शिरोमणि रामजी बाबा मेले का 4 फ़रवरी को शुभारंभ होना है, जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा गुप्ता ग्राउंड पर मेला आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। 2 व 3 फरवरी को दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होना है । गुरुवार को दुकान आवंटन को लेकर भारी बवाल रहा जिस पर निर्णय हुआ कि सभी दुकान लेने वाले आवेदकों के आधार कार्ड जमा कराए जाएंगे दुकान पर आधार कार्ड मोबाइल नंबर और संबंधित का फोटो चस्पा कराया जाएगा। एक से ज्यादा दुकानें लेने वाले और दुकान लेकर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। नगर पालिका प्रशासन ने जिसको लेकर मेले में दुकान आवंटन के लिए व्यवस्था निर्धारित कर दी है। अब एक आधार कार्ड पर एक ही दुकान आवंटित होगी। इसके अलावा एक से ज्यादा दुकानें लेने का मामला सामने और दुकान लेकर दूसरे को ज्यादा कीमत में देने की शिकायत की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई होगी।
नगरपालिका प्रशासन ने इस मामले सख्त निर्णय लेते हुए सभी दुकानदारों को इस मामले ताकीद कर दिया है। वहीं मेला ग्राउंड पर क्रिकेट पिच के लिए स्थान घेरे जाने से ग्राउंड पर दुकानों की
अधिकता से जगह की कमी का मामला भी इस दौरान सामने आया। रामजी बाबा समाधि के महंत परिवार के सदस्य डॉ विजयदास महंत ने बताया कि उक्त ग्राउंड को गुप्ता परिवार द्वारा रामजी बाबा मेले के आयोजन के लिए दान किया गया है, यह धार्मिक स्थल के रूप में विख्यात है,सभी को मेले के भव्य और सफल आयोजन के लिए सहयोग करना चाहिए।उल्लेखनीय है कि मेला स्थल पर दुकान आवंटन को लेकर अपनाई जा रही प्रक्रिया को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। मेला स्थल पर दलालों की भी सक्रियता बातें आम हो रही थीं। इन सबके चलते विवाद की स्थिति बनी थी। दुकान
आवंटन के लिए नगर पालिका के जिम्मेदारों और जनप्रतिनिधियों के बीच हुई चर्चा के बाद उक्त निर्णय लिए गए हैं इन निर्णयों में एक निर्णय यह भी हुआ है कि सबसे पहले शहर के स्थानीय दुकानदारों को जिनके पास पुरानी रसीदें मौजूद है उन्हें दुकान का आवंटन किया जाएगा और जब उनका आवंटन पूरा हो जाएगा और दुकाने शेष बचेंगे तब बाहर के दुकानदारों को दुकानों का आवंटन होगा। एआरआई ओपी रावत ने बताया कि रामजी बाबा मेले में करीब 417 दुकानें लगाई जाना है जिनका लेआउट पिछले दिनों हो चुका है अब दुकान आवंटन का काम चल रहा है। करीब अब तक 200 नए दुकानदारों के आवेदन भी आए हैं। ईई रमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि गत वर्ष प्रशासन काल में 372 दुकानें लगी थी और नगर पालिका को 35 लाख 25 हज़ार 900 रुपए की आय हुई थी।सीएमओ नवनीत पांडे ने कहा कि दुकान आवंटन का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है दुकान आवंटन के लिए जो नियम निर्धारित किए गए हैं उनका पालन कराया जाएगा। इस बार मेले में वाहन पार्किंग का ठेका शिवा कुचबंदिया के नाम पर अधिकतम बोली 1लाख 1हज़ार में हुआ है। 6 व्यक्ति वाहन पार्किंग ठेका नीलामी में शामिल हुए थे।