रिपोर्टर राजकुमार ठाकुर
22 वर्ष पूर्व किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से हुए थे शहीद
तत्कालीन बजरंग दल जिला सह संयोजक थे राजेश राय
क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल सिंह समेत अनेकों नेताओं की रही उपस्थित
केवलारी – आज से 22 वर्ष पूर्व 1 फरवरी 2001 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पलारी मुख्यालय में सिचाई के हेतु किसानों का बड़ा आंदोलन हुआ।
इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं तत्कालीन बजरंग दल जिला संयोजक राजेश राय पुलिस की गोली से शहीद हो गए।
तब से लेकर हर साल 1 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पलारी बस स्टैंड में किया जाता है।
वहीं क्षेत्रवासियों की मांग पर एवं केवलारी विधायक राकेश पाल के अथक प्रयास के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद आज 1 फरवरी 2023 को शहीद राजेश राय की मूर्ति का अनावरण पलारी बस स्टैंड में हुआ।
मूर्ति का अनावरण दंडी स्वामी महामंडलेश्वर प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने किया। जहां मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, विधायक राकेश पाल सिंह, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष युवराज राहंगडाले भाजपा जिला महामंत्री मौसम हरिनखेडे, संत खंडेश्वरी महाराज समेत हजारों की संख्या में क्षेत्रीयजन एवं नेताओं की उपस्थिति में मूर्ति का अनावरण किया गया एवं शहीद राजेश राय को श्रद्धांजलि दी गई।
केवलारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पलारी में अमर शहीद स्वर्गीय श्री राजेश राय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 22 वर्षों से प्रतिक्षारत प्रतिमा के आज अनावरण समारोह में शामिल हुये केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह। इस कार्यक्रम में दंडी स्वामी पूज्यपाद श्री प्रज्ञानानंद महाराज जी ने पूजन कर प्रतिमा का अनावरण किया। आज अपने अनुज भाई की प्रतिमा का अनावरण नम आंखों से डॉ प्रमोद राय जी ने पूजन कर किया।
अमर शहीद स्वर्गीय श्री राजेश राय जी की माता जी को शाल श्रीफल भेंट कर चरण वंदन किया।
अमर शहीद स्वर्गीय श्री राजेश राय जी की प्रतिमा अनावरण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बालाघाट विधायक एवं अन्य पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री गौरी शंकर बिसेन जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी, भारतीय जनता पार्टी जिला सिवनी के अध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी, सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी, मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम जी, श्री वेदसिंह ठाकुर जी, पूर्व सांसद श्रीमति नीता पटेरिया जी, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर जी, श्रीमति मौसम हिरनखेड़े जी एवं भाजपा के उपस्थित सभी मंडल अध्यक्ष गण, पार्टी के पदाधिकारी गण सहित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।