कटनी ( 02 फरवरी ) – जिले मे 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला, अनुभाग, विधानसभा क्षेत्र, जनपद क्षेत्र, नगरी निकाय स्तर पर नोडल अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त कर दायित्व निर्धारित कर दिया है। संपूर्ण विकास यात्रा का आयोजन जिला कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन मे सम्पन्न होगा। इसके के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत को ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा के प्रबंधन हेतु नोडल अधिकारी, विकास यात्रा में मुख्य अतिथि की जानकारी तैयार करना, ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत विकास यात्रा का रूट चार्ट तैयार करना, विकास यात्रा की तिथि एवं स्थान का निर्धारण करना एवं कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो को नगर पालिका निगम कटनी को छोड़कर जिले की शेष नगरीय क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडि़या को संपूर्ण विकास यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी तो वहीं सत्येंद्र सिंह धाकरे आयुक्त नगर निगम कटनी और पवन अहिरवार उपायुक्त नगर पालिका निगम कटनी को संयुक्त रुप से नगर पालिका निगम कटनी क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी, विकास यात्रा के दौरान नगर पालिका निगम कटनी की संपूर्ण जानकारी संकलित कर शासन स्तर पर प्रेषित करने, विकास यात्रा में मुख्य अतिथि की जानकारी तैयार करना एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत विकास यात्रा का रूट चार्ट तैयार करने का भी कार्य सौंपा गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी प्रिया चंद्रावत को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा हेतु यात्रा प्रभारी एवं नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा नदीमा शीरी को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र बड़वारा हेतु यात्रा प्रभारी एवं नोडल अधिकारी, संघमित्रा गौतम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद एवं हेतु यात्रा प्रभारी एवं नोडल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ हेतु यात्रा प्रभारी व नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास यात्रा हेतु विकास रथ एवं वाहनों की संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी के रुप मे जिला परिवहन अधिकारी को रमा दुबे नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कटनी ज्ञानेंद्र सिंह को विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत संपूर्ण जानकारी संकलित कर शासन स्तर पर प्रेषित करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीके पासी प्रभारी अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण कटनी को विकास यात्रा के दौरान नगर परिषद बरही, कैमोर एव विजयराघवगढ़ की संपूर्ण जानकारी संकलित कर शासन स्तर पर प्रेषित करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दिनेश कुमार विश्वकर्मा जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं राजेश श्रीवास्तव प्रशिक्षक ई-दक्ष कटनी को विकास यात्रा के जिला स्तरीय कंट्रोल रूम हेतु नोडल अधिकारी, विकास यात्रा से संबंधित जानकारी सीएम हेल्पलाइन के कलेक्टर लॉगिन के माध्यम से दर्ज कराना एवं प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने और
सौरभ नामदेव जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस कटनी व सुनील त्रिपाठी वरिष्ठ प्रशिक्षक ई-दक्ष कटनी को यात्रा प्रभारी व नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर विकास यात्रा के दौरान प्रति दिवस की जानकारी संकलित कर अपलोड कराने का कार्य दिया गया है।
इसके साथ ही तेज सिंह केशवाल जिला समन्वयक जन अभियान परिषद कटनी को संपूर्ण जिले में विकास यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जन अभियान परिषद की जिला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यरत इकाइयों के माध्यम से विकास यात्रा में स्थानीय स्तर पर सहयोग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कटनी हरि सिंह एवं कार्यपालन यंत्री आरईएस कटनी गौरीशंकर खटीक और कार्यपालन यंत्री पीएचई कटनी एसएल कोरी को विकास यात्रा में सभी विभागों से समन्वय करते हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लोकार्पण एवं शिलान्यास के संपूर्ण व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वीरेंद्र कुमार गौतम अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी उप-संभाग कटनी एवं कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा विभाग को विकास यात्रा हेतु तैयार विकास रथ में आवश्यक विद्युत व्यवस्था एवं साउंड आदि की संपूर्ण व्यवस्था एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ये सभी अधिकारी विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर अपनी-अपनी आवंटित क्षेत्र में यात्रा की रूपरेखा तैयार कर सफलतापूर्वक विकास यात्रा संचालित करने हेतु जिम्मेदारी निभायेंगे।