विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
*गंज बासौदा!* गुरूवार को विश्व हिंदू परिषद के गौरक्षा विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रही गौ तस्करी एवं शासकीय गौशालाओं को चालू करवाने संबंधी कलेक्टर के नाम ज्ञापन ऐसडीऐम को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी है, कि गौतस्करों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को राजरात किया जाये आरोपियों पर रासुका लगाई जावे तथा संदिग्ध क्षेत्रों में पुलिस बल बढा़ये जाने के साथ साथ शासन द्वारा स्वीकृत गौशालायें चालू करवाने की मांग की है।
*सपा नेता का जलाया पुतला*
ज्ञापन से पूर्व सभी कार्यकर्ता जय स्तंभ चौक पर एकत्रित हुये जहां उन्होंने राम चरित मानस पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर प्रान्त समरसता प्रमुख सुनील यादव,प्रान्त सह गौ रक्षा नीलेश अग्रवाल, वीरेंद्र जैन, अन्नू यादव,नारायण सोनी,विशाल वैष्णव,दिलीप देसाई,टोनी अहिरवार,रविंद्र ठाकुर,विपिन देव,रामकृष्ण राजपूत,अतुल ठाकुर,भजन प्रजापति, मोनु कुर्मी
नरेश राजपूत,अभिषेक शर्मा संजय सिलाबाट,सुंदर जाट, सौरव द्वेवेदी, विनोद कुशवाह,सौरभ गुर्जर,विजय परिहार,हेमंत पंथी,श्याम रघुवंशी, दिनेश गुर्जर,आकाश यादव,प्रदुम सेन,रामकृष्ण गुर्जर,अंकित चतुर्वेदी,रामराज झा,राजपाल,संजू,आशीष,टीकाराम ,नीलेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।