जबलपुर, 01 फरवरी, 2023 खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खो-खो के मैच देखने आज तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे रानीताल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स पहुंचे। आयोजन की भव्यता से प्रभावित इन बच्चों ने न केवल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया बल्कि खो-खो के मैचों के लिये बनाये गये डोम को गूंजा दिया। बच्चों को उनमें खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने रानीताल खेल परिसर लाया गया था। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के इन बच्चों ने खो-खो और तीरंदाजी के खेल का जमकर लुत्फ उठाया। कुंडम उत्कृष्ट विद्यालय के 12 वीं के छात्र समीर प्रजापति ने आयोजन को बेहतरीन बताया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय के छात्र विपिन ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओ से वे काफी प्रभावित हैं। छात्रा शिवानी ने कहा कि उसे खेल कूद में बेहद रूचि है और चाहती है कि ऐसे आयोजन लगातार होते रहें। सीएम राइज स्कूल रांझी की छात्रा मानसी गुप्ता जो खुद भी हॉकी की खिलाड़ी है, ने कहा कि खो-खो के मैच देखकर वो बेहद रोमांचित है। एक अन्य स्कूल के कक्षा 11 वीं के छात्र सचिन ने खो-खो को चुस्ती-फुर्ती और दमखम वाला खेल बताते हुये कहा कि खिलाड़ियों को मिल रही सुविधायें उसे भी खेलो के प्रति आकर्षित कर रही हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुभंकर आशा के साथ आज भी बच्चों ने सेल्फी ली और फोटो खिंचवायी