सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । धार्मिक सद्भावना का प्रतीक नर्मदांचल का प्रसिद्ध धार्मिक संत श्री शिरोमणि रामजी बाबा मेले का शुभारंभ 4 फरवरी को होना है, जिसको लेकर गुप्ता ग्राउंड पर दुकान आवंटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ग्राउंड पर दुकानों के आवंटन को लेकर लेआउट डाला जा चुका है। 2 और 3 फरवरी को दुकानों का आवंटन किया जाएगा। लेआउट डालने के दौरान इस वर्ष गुप्ता ग्राउंड पर बनी क्रिकेट पिच की लंबाई और चौड़ाई मेला ग्राउंड पर दुकानों के लेआउट में एक बाधा निर्मित हो रही है जिस पर कुछ पार्षदों द्वारा आपत्ति भी दर्ज कराई गई है कि इसकी जगह निर्धारित हो, जिससे धार्मिक मेले में लगने वाली दुकानों सहित मेले में आने वाले हजारों
श्रद्धालुओ के आवागमन के लिए बाधा उत्पन्न न हो। क्योंकि अब कुलामढी में क्रिकेट मैदान बन चुका है। मंगलवार देर शाम नपा कार्यपालन यंत्री रमेशचंद्र शुक्ला, पूर्व पार्षद अजय सैनी, पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, सहित अन्य लोग गुप्ता ग्राउंड पर मेले आयोजन को लेकर लेआउट को देखने पहुंचे, तब यह बात उपस्थित लोगों द्वारा रखी गई की पिच की जगह काफी बड़ी स्थान पर होने से दुकान व्यवस्था सहित आवागमन में दिक्कत हो सकती है अतः उस का निर्धारण किया जाए और स्थल को चिन्हित किया जाए जिससे विवाद की स्थिति निर्मित ना हो। इस दौरान यह बात भी कही गई कि दुकान आवंटन में निष्पक्षता रखी जाए , दलाली व्यवस्था न हो साथ ही जिस व्यक्ति को दुकान आवंटित किया जाए उसी व्यक्ति द्वारा दुकान का संचालन किया जाए अथवा ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही मेले का आयोजन कम से कम 20 दिन का हो।जिससे आने वाले दुकानदारों को आर्थिक नुकसान नहीं हो। जिस पर कार्यपालन यंत्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि गत वर्ष प्रशासन काल में 35 लाख रुपए की कमाई नगरपालिका को मेले से हुई थी। जिस पर करीब ₹7 लाख का खर्च आया था। इस बार 417 दुकानों का लेआउट तैयार किया गया है जो दुकान जिस व्यक्ति को आवंटित होगी उसका आधार कार्ड भी उस पर दुकान पर लगाया जाएगा। दुकान क्रमांक लगाया जाएगा और उसकी रेंडम चेकिंग भी होगी। यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे को दुकान बेचता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसका तत्काल आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा ।साथ ही पिच के निर्धारण पर भी ध्यान दिया जाएगा जिससे धार्मिक मेले के आयोजन में कोई दिक्कत ना हो। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष प्रशासन काल में कलेक्टर द्वारा दुकान नीलामी में विवाद न हो और दलाली प्रथा न हो जिसको लेकर तहसीलदार की नियुक्ति की गई थी जिनकी उपस्थिति में दुकान आवंटन हुआ था और विवाद की स्थिति भी निर्मित नहीं हुई थी और नगरपालिका को मेले से बड़ी आमदनी भी हुई थी, इसीलिए जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर साहब से निवेदन है कि मेले में दुकान आवंटन के कार्य में तहसीलदार की नियुक्ति की जानी चाहिए।