जबलपुर, 31 जनवरी, 2023 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के खेले गये बालक और बालिका वर्ग के मैचों का आज भी स्कूली बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। ये स्कूली बच्चे जबलपुर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के थे। पाटन, नुनसर, कटंगी, मुर्रई, सकरा, बेलखाड़ू, रैगवां, उड़ना सड़क के स्कूली बच्चे भी आज बड़ी संख्या में खो-खो के मैच देखने रानीताल खेल परिसर पहुंचे थे। इन बच्चों को रानीताल खेल परिसर तक लाने ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई थी। स्कूली बच्चों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हो रहे मुकाबलों को दिखाने का मकसद खेलों के प्रति उनमें रूचि बढ़ाना था। स्कूल यूनिफार्म में पहुंचे बच्चों ने मैचों में खिलाडियों का तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। इस दौरान कई बार खेलो इंडिया की थीम ” एमपी में शोर मचा दो, हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो ” से रानीताल खेल परिसर गूंज उठा। बच्चों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस बेहतरीन आयोजन की जमकर तारीफ की। उत्साह से भरे बच्चों ने खेलो इंडिया के शुभंकर ” आशा” के साथ सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवायी