सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । मां नर्मदा की धार्मिक नगरी में सभी धर्म के लोग राष्ट्र भावना से ओतप्रोत होकर कार्य करते हैं,उनके लिए देश हित सर्वोपरि होता है। ऐसी ही अनूठी मिसाल नर्मदापुरम का बोहरा समाज प्रस्तुत कर रहा है। समाज के इकबाल भाई (युसूफ अली पेट्रोल पंप वाले) ने बताया कि बोहरा समाज द्वारा विगत 2 वर्षों से राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजा मोहल्ला बोहरा मस्जिद पर झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 15 अगस्त को बोहरा मस्जिद पर भाजपा नेता पीयूष शर्मा व नगर मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे द्वारा झंडा वंदन किया गया था । इसी प्रकार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी
के दिन बौहरा मस्जिद में शहरी तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया द्वारा झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर हमारे बोहरा समाज के गुरुजी सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन (TUS) का संदेश वाचन भी किया गया। गुरु जी द्वारा समाज को संदेश दिया गया कि देश की, अपनी माटी के लिए वफादार रहना है और देश हित में ही कार्य करना है। इस अवसर पर राजा मोहल्ला बोहरा मस्जिद के मौलवी मुल्ला मोईज भाई, शेख जावेद भाई, शेख हैदर भाई , मुल्ला मुस्तन भाई, हुसैन भाई (लकड़ीवाला), हुसैन भाई (पेट्रोलवाला), अली असगर (बाटा वाला), ताहिर भाई (दवाई वाला), अकबर भाई (टीन वाला), ताहिर भाई फकरी, इकबाल अली (यूसुफ अली पेट्रोल पंप), सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।