सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम (31.01.2023) स्थानीय नंद बिहार कालोनी फेस 01 वार्ड नम्बर 12 पिपरिया रोड़ में समस्त कालोनिवासियों के सहयोग से नंदेश्वर महादेव का मंदिर निर्माण किया गया है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 01 फरवरी से 03 फरवरी तक किया जायेगा। दिनांक 01 फरवरी को सुबह 09 बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी जो कि हर्बल पार्क नर्मदा नदी के किनारे से नंद बिहार कालोनी तक आयेगी। दिनांक 02 फरवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम , अभिषेक एवं हवन किया जायेगा कार्यक्रम में अंतिम दिवस में 03 फरवरी को विशाल भंडारा किया जायेगा । कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि सहित अन्य कालोनी निवासियों को भी आमंत्रित किया है साथ ही कालोनीवासी भागीरथ मीना, दिलीप दीवान, हरगोविंद शुक्ला, सुरेष मीना, अजीत सिंह मीना, विष्णु संतोरे, दिनेश मीना, विधायक प्रतिनिधि कपिल मीना अर्जुन मीना, यशवंत यदुवंशी हरगोविंद यादव, सतीश सोनी दौलतराम सुनानिया, रामकुमार गौर, पवन भाटी, अमित गौर गोविंद केवट राजेश चौरे अंकुर गुप्ता जीतू यादव संतोष यादव, साहबसिंह बड़कुर, जितेन्द्र यादव रामकुमार यादव, अनिल मीना, नवीन मीना हमीर सिंह मीना गोविंद मीना सहित सभी कालोनीवासियों ने समस्त श्रद्धालुओं को इस कार्यक्रम में संम्मलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वाहन किया है।