सीमा कैथवास की रिपोर्ट
इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय रामानुज सम्प्रदाय की सबसे बड़ी ओर महत्वपूर्ण गादी श्री श्री रामानुज स्वामी के द्वितीय अवतार श्री वरवरमुनि स्वामी द्वारा स्थापित अष्ट गादी में प्रधान श्री वानमामलै रामानुज जीयर स्वामी जी का हुआ इटारसी की पावन धरा पर आगमन। इटारसी में संयुक्त व्यापार महासंघ ने जय स्तंभ चौक पर महाराज श्री का जोरदार स्वागत किया। महासंघ के मुख्य रूप से संरक्षक सुधीर गोठी, गुलाबचंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, सचिव सन्मुख दास सन्नी चेलानी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बबलू अग्रवाल , अजय जैन, प्रशांत जैन, मुकेश पिंटू अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, रोहित चौरसिया ,राहुल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, लकी गुरियानी , पीयूष बत्रा, अजय समैया ,हरीश गांधी, अर्जुन गांधी, कमल वल्लभ सोनी, विनोद कसार, मनीष जयसवाल, गिरिराज सोनी, नीरज सोनपुरी एवं अनेक व्यापारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।