रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड छिंदवाड़ा में गत दिनों संपन्न गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से प्रकाशित वर्ष 2023 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस कैलेंडर में छिंदवाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है, जो पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहते हैं। पातालकोट के साथ ही इस बार पर्यटन कैलेंडर में राघादेवी मंदिर व सौंसर के हस्तशिल्प को प्रमुख तौर पर शामिल किया गया है। पर्यटन कैलेंडर के विमोचन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन और एसडीएम श्री अतुल सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे