सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । मध्यप्रदेश के गांव गांव में सामुदायिक नेतृत्व करने वाले को खड़ा करने के लिए सरकार ने जनअभियान परिषद् द्वारा प्रारंभ किया मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (सीएमसीएलडीपी) , पाठ्यक्रम । यह बात मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के महानिदेशक एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन बीआर नायडू ने नर्मदापुरम जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं से कहीं । इस दौरान श्री नायडू द्वारा नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम, केसला उत्कृष्ट विद्यालय एवं कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा में छात्रों से अपने अनुभव को साझा किए। छात्रों द्वारा सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम से जुड़ने के बाद अपने जीवन में आए सामाजिक बदलाव तथा नेतृत्व क्षमता विकास बढ़ाने की जानकारी दी। इस अवसर पर संभाग समन्वयक कोशलेश तिवारी, जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया, ब्लॉक समन्वयक केसला अनिल बोबडे, हरिदास दायमा, सहित तीनों विकास खण्ड के छात्र एवं मेंटर्स राजेश गौर, नीरज चतुर्वेदी, डा. मनीष परिहार, अरुण राणा, नेहा तिवारी उपस्थिति रहे । श्री नायडू के नर्मदापुरम पधारने पर को लेकर अन्य गणमान्य नागरिक का आभार व्यक्त किया गया।