सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम। शहर की जीवनरेखा कहलाने वाली माँ नर्मदा के विवेकानंद घाट पर जय हो समिति के सदस्यों ने श्रमदान किया। जिससे नर्मदा व घाट साफ सुथरे दिखाई दें। यहां आने वाले लोगों को परेशानी न हो। रविवार को समिति के सदस्य घाट पहुंचे और सबसे पहले यहां घाट पर फैली पालीथिन और कागज आदि को एकत्रित किया, इसके बाद पूरे घाट में सदस्यों ने झाडू लगाकर सफाई की। जिससे घाट और नदी के किनारे पहले की तरह साफ सुथरा नजर आने लगा। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति सदस्य राजेंद्र धाकड़, बृजेन्द्र यादव, अभिषेक दरबार, सागर संतोरे, सचिन यादव, सौरभ चौधरी, ध्रुव रैकवार, अनुराग वर्मा, संजू प्रजापति, कौशिक बाबरिया, विकास गुप्ता, सौरभ अहिरवार, राहुल चौकसे, सूरज वर्मा, राहुल वर्मा, पंकज मेहरा, विशाल बावरिया, राजेश वर्मा, अजय बाबरिया, कामेश नेमा, लोकेश माधव, प्रीतम चक्रवर्ती आदि सदस्य उपस्थित रहे।