सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम के ग्राम रोहना में अशोका हॉस्पिटल द्वारा स्वर्गीय अशोक दुबे जी की पुण्य स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम अशोक दुबे जी की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर ग्राम की सरपंच श्रीमती शर्मिला गिरनारे, चंद्र गोपाल मलैया, समाजसेवी आशीष शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल, चंदन साहू जनपद सदस्य द्वारा किया गया । वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रगोपाल मलैया और शिवराज चंद्रोल ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, अशोका अस्पताल और डॉ दुबे सही मायनों में जनता की सेवा में तत्पर है । वरिष्ठ समाजसेवी आशीष शर्मा, जनपद सदस्य चंदन साहू ने स्व अशोक दुबे के जीवन चरित्र को अपनाने की बात की । शिविर में ईसीजी, पीएफटी ,शुगर ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन की की निशुल्क जांच की गई । शिविर में करीब 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर में करीब 10 लोगों को हृदय रोग संबंधी , 20 लोगों को शुगर संबंधी , 30 लोगों को ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या निकली । सभी मरीजों को निशुल्क दबा एवं उचित परामर्श किया गया । शिविर में विशेष रूप से जीवन सिंह राजपूत, संतोष दुबे रायपुर, बृजेंद्र सिंह राजपूत, श्यामसुंदर राजपूत, राजकुमार राजपूत, गब्बर साहू अभिनव परसाई, जसवंत पटेल, रूप सिंह राजपूत, प्रवीण साहू, राजेश शामली, कल्याण सिंह, बहादुर पटेल उपस्थित रहे ।