सीमा कैथवास की रिपोर्ट -नर्मदापुरम । मां नर्मदा जयंती एवं नगर के गौरव दिवस के अवसर पर मॉं नर्मदा सहयोग संस्था की अध्यक्ष नीरजा फौजदार के नेतृत्व में विवेकानंद घाट पर मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए और पॉलिथीन के प्रदूषण से बचाने के लिए सहयोग संस्था के साथ में अन्य पदाधिकारी और सदस्यों के साथ कपड़े के थैले का वितरण किया एवं मां नर्मदा के आटे का दीपक प्रज्वलित कर दीप दान किए जिससे और नर्मदा जयंती पर अपना संस्था के लिए प्रार्थना की। संस्था अध्यक्ष श्रीमती फौजदार ने बताया कि हमारी संस्था प्रतिवर्ष मॉं नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर आंटे के बने दीपक प्रज्लित करती है, ताकि मॉं नर्मदा में रहने वाले जीवों को आहार मिले एंव मॉं नर्मदा में प्रदूषण न फैले । इसी तारतम्य में हमारी संस्था ने इस वर्ष श्रद्धालुओं को कपड़े के थैले भी वितरित किये ताकि कोई पॉलीथिन नर्मदा जी में न डाले। और कहा कि मॉं नर्मदा के दर्शन मात्र से ही पापों का नाश होता है। अलौकिक और पुण्यदायिनी माँ नर्मदा की कृपा सदैव सभी बनी रहे यही आशा करते है। दीप प्रज्वलित करने एंव थैली वितरित करने वालों में संस्था के परम संरक्षक डॉं गोपाल प्रसाद खड्डर संरक्षक पंडि़त अनिल मिश्रा जी, संरक्षक आरती दत्ता , संरक्षक सफलता तिवारी, संरक्षक सत्येन्द्र फौजदार ,अध्यक्ष नीरजा फौजदार, रामगोपाल चौबे , अशोक श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, शैल शर्मा, आशा बाजपेयी, सुषमा गुप्ता, शीला मिश्रा , वंदना शर्मा , उषा अग्रवाल, अल्पना सक्सेना, ममता कुशवाहा, अनामिका वर्मा , रिया मखिजा आदि उपस्थित रही। सभी ने विवेकानंद घाट से लेकर मीनाक्षी चौक तक कपड़े के थैले वितरित किये। और सभी संस्था की पोशाक पहन कर मॉं नर्मदा जी की पूजन करने में शामिल रहे ।