कटनी (28 मई)- बैडमिंटन कोर्ट इंडोर स्टेडियम के निर्माणाधीन कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा में आवश्यक सुधार करते हुए पूर्ण करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ एवं सदस्य सचिव जिला खनिज प्रतिष्ठान, शिशिर गेमावत ने शनिवार को बैडमिंटन कोर्ट इनडोर स्टेडियम बरही ,जनपद क्षेत्र बड़वारा का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए निर्माण एजेंसी एवं टेक्निकल विंग को दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीईओ श्री गेमावत ने कहा कि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत बैडमिंटन कोर्ट का स्लोप, बेसमेंट आदि का तकनीकी परीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार कर शीघ्र पूर्ण कराएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन परिसर की लागत, पूर्णता का समय एवं अन्य विषय वस्तु की जानकारी निर्माण एजेंसी एवं तकनीकी अधिकारियों से ली। सीईओ ने तकनीकी अधिकारियों को निरंतर निगरानी करते हुए क्रीड़ांगन परिसर को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करते हुए स्थानीय ग्रामीणों से संतुष्टि पूर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त कर ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने की कार्रवाई अतिशीघ्र की जाए ताकि खेलकूद के इच्छुक, उत्सुक युवा एवं आम नागरिक इस भवन का उपयोग कर सकें। इसी प्रकार निर्माणाधीन खितौली में चल रहे खेल स्टेडियम की प्रगति का निरीक्षण कर जायजा लिया। निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी लाकर कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।