गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा । गणतंत्र दिवस के अवसर पर कादरी साहब वाली गली जवाहर रोड स्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ सेवा प्रकोष्ठ कार्यालय मे राष्ट्रीय सह संयोजक सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर श्री कादरी ने कहा वतन से मोहब्बत हमारे दीन धरम का हिस्सा है । वो सच्चा मुसलमान हो ही नही सकता जिसको वतन से मोहब्बत न हो । हदीस शरीफ मे कहा गया है “हुब्बल वतनी मिनल ईमान” । उन्होंने बताया हजरत मोहम्मद साहब ने बिलकुल साफ तौर पर कहा है कि जिस वतन मे रहो उसके कानून का पालन करो । अल्लाह के बनाऐ कानून को “शरीयत” और हमारे कानून को हम “संविधान” कहते है । दोनो का ही उल्लंघन गुनाह है, पाप है ।
इसी प्रकार मदरसा ऐ इस्लाम मे भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अनेक पदाधिकारीगण , कार्यकर्ता उपस्थित थे ।