कटनी (27 जनवरी)- जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने शुक्रवार को कटनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हवारा पहुंचकर शासकीय हायर सकेण्डरी स्कूल, कन्या हाई स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विद्यालय परिसर में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। श्री विश्वकर्मा ने कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी में अभी से जुट जाने की बात कही। छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुये परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। इसके साथ ही शासकीय शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस रखें। जिन विषयों में छात्र-छात्रायें कमजोर हैं, उन विषयों पर अतिरिक्त मार्गदर्शन प्रदान करें। इस बीच श्री विश्वकर्मा ने स्कूल परिसर में कक्षों का निरीक्षण करते हुये वहां किये गये मेन्टिनेन्स कार्य का भी जायजा लिया।
*बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन में हुये शामिल*
शासकीय हायर सकेण्डरी स्कूल, माध्यमिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा स्कूल में माध्यमिक भोज कार्यक्रम में भी शामिल हुये। श्री विश्वकर्मा सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर स्कूल के विद्यार्थियों से जानकारी ली। साथ ही मध्यान्ह भोजन के तहत छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उनके साथ भोजन भी किया। इसके पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को भोजन से पहले ठीक से हाथों को स्वच्छ करनें एवं स्वच्छता को लेकर जागरुक किया।
शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कन्हवारा में आयोजित पुस्तकालय संचालन प्रशिक्षण में भी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा पहुंचे। जहां पर शासकीय टीचर्स को दिये जा रहे प्रशिक्षण की गतिविधियों का भी जायजा श्री विश्वकर्मा ने लिया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन बाउन्डरी वॉल के कार्य का निरीक्षण करते हुये आवश्यक निर्देश संबंधितों को दिये।