वैदिक संस्कृति सबसे प्राचीन विश्व संस्कृति है । इस वैदिक धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विश्व कल्याण एवं रोग दोष शांति हेतु प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कटनी जिले की रीठी आर्य ग्राम छोटे बरेहटा
द्वारा 26 जनवरी से 1 फरवरी तक संगीतमय श्रीराम कथा एवं यज्ञ महोत्सव का कार्यक्रम कथा व्यास पूज्य पंडित कुलपति जी आर्य के करकमलों से रीठी थाने के पास,बाईपास तिराहा में आयोजित किया गया है।
बसंत पंचमी की पावन बेला पर कथा शुभारंभ होने से पूर्व आर्य ग्राम छोटे बरेहटा से सैकड़ों की संख्या में महिलाए एवं कन्याए सिर पर कलश रखे एवं बैंड बाजे के साथ वैदिक गुरु रथ में सवार , जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जो मेन बाजार से होते हुए कथा स्थल तक पहुंची । और शोभा यात्रा का स्वागत कर, भजन प्रवचन के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया,,।
हरिशंकर बेन