कटनी (26 जनवरी )- गणतंत्र दिवस के अवसर पर फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झांकी और परेड में उत्कृष्ट प्रतिभागियों के चयन हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर जिले में पहली बार आयोजित की गई ऑनलाइन वोटिंग और निर्णायक मंडल के आधार पर विजेता प्रतिभागियों का चयन हुआ। इस दौरान विजेता बनने से रह गये प्रतिभागियो को क्रमशः सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड व झांकी के लिए सर्वाधिक वोट अर्जित करने वालो को पापुलर श्रेणी मे आज शाम 6 बजे बस स्टैण्ड ऑडिटोरियम में पुरस्कृत किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों से निर्धारित समय पर ऑडीटोरियम पहुंचने की अपील जिला प्रशासन ने की है।
Online Voting result देखने के लिए https://pragatikatni.com/Result पर क्लिक करें।