सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगरपालिका नर्मदापुरम की ओर से एक स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 किया गया । स्वच्छ शैक्षणिक संस्थान जिसके अंतर्गत नगरपालिका टीम द्वारा सभी स्कूलों का सर्वे किया गया था , जिसमें स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सर्वाधिक स्वच्छ स्कूल पाया गया, और प्रथम पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार स्वरूप नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमेशा ही स्वच्छता के लिए जागरूक रहा है तथा पूरे स्कूल परिसर में साफ- सफाई का बहुत अधिक ध्यान रखा जाता है और विद्यार्थियों को स्वच्छता और हाइजीन के लिए सदैव प्रेरित किया जाता है। ज्ञातव्य हो कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार सिर्फ उन स्कूलों को सम्मानित करता है जिन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय काम किया है। स्कूल की इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल श्रीमती मोना चटर्जी ने बच्चों और शिक्षकों को बताया कि सबके सम्मानित प्रयासों के कारण ही स्कूल को सबसे स्वच्छ विद्यालय घोषित कर पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी ने बताया कि यह पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। जब सभी लोग मिलकर स्वच्छता के लिए सम्मलित प्रयास करते हैं तभी ऐसा अभूतपूर्व परिणाम प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्कूल के साथ-साथ अपने घर के आसपास सफाई का ध्यान रखें, लोगों को प्रेरित करें और स्वच्छता के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करें तो नर्मदापुरम सबसे स्वच्छ जिला भी बन सकेगा।