कटनी ( 23 जनवरी )- राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2023 के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग कटनी द्वारा जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है । विभाग अंतर्गत समस्त परियोजनाओं में किशोरीबालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिसमें स्थानीय जनसमुदाय की भी भागीदारी रही। साथ ही इस अवसर परबालिकाओं हेतु आयोजित रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता के पुरूस्कार भी वितरित किये गये । बाल विकासपरियोजना कटनी शहरी में बालिकाओं हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्टविद्यालय, माधव नगर में किया गया । कार्यक्रम में सुश्रीवनश्री कुर्वेती, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्रीमतीविभा श्रीवास्तव, प्राचार्य, श्रीमती मीना बड़कुल, परियोजना अधिकारी, श्री मनीष तिवारी, संरक्षण अधिकारी,विद्यालय के शिक्षकगणों एवं विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति रही । पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वाराबड़ी संख्या में सहभागिता कर सुशिक्षित बेटी, उज्जवल भविष्य की थीम को रंगो के माध्यम से कागज पर उकेरा
गया
छात्र-छात्राओं द्वारा रचनात्मकता एवं संवेदनशीलता के साथ बालिका दिवस के संदेश को पोस्टर का रूप दियागया । पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता हेतु प्रमाण-पत्रप्रदाय किये गये । कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसरपर बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास के समान अवसर उपलब्ध करवाने की शपथ दिलवाई गई ।