रिपोर्टर अंकित नेमा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स” का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक 27 खेलो में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मंडला एवं खरगौन में किया जाना है। इन खेलो की प्रारंभ की श्रृंखला में भोपाल से 7 जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेंस- 2022 की मशाल, शुभंकर एवं थीम सांग लांच का आयोजन किया गया है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से प्रारंभ होकर विभिन्न जिलों से होते हुए मंगलवार 24 जनवरी को नरसिंहपुर जिले में पहुंची। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति ककोडिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, जिला ओंलपिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय प्रताप पटैल, श्री रमाकांत धाकड़, श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र दुबे, श्री राजकुमार पटैल, अन्य जनप्रतिनिधि, खिलाडी़, समाजसेवी, विद्यार्थी आदि ने रैली में उत्साह के साथ भाग लिया।
टार्च रैली हॉकी स्टेडियम मैदान से शुरू होकर गांधी चौराहा, उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय जिला चिकित्सालय, एमएलबी स्कूल, एसपी बंगले के सामने से होते हुए सुभाष पार्क चौराहा, रेस्ट हाऊस, जनपद कार्यालय के सामने से थाना कोतवाली होकर स्टेडियम मैदान में समाप्त हुई।