रिपोर्टर शुभम सहारे
म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में आगामी 11 फरवरी को जिला न्यायालय छिंदवाड़ा और तहसील न्यायालय परासिया, चौरई, पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, हर्रई व तामिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा के अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आज जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन में बीमा कंपनियों की पूर्व बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी श्री एच.पी.वंशकार, व्दितीय जिला न्यायाधीश श्री पवन कुमार पटेल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री शिवमोहर सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया व सहायक प्रबंधक यूनाईटेड इंश्योरेंस कम्पनी श्री प्रतीक वासनिक सहित बीमा कंपनी के अधिवक्ता सर्वश्री प्रकाश साव, जे.पी.राय, प्रणय नामदेव, राजभान सिंह, अतुल सरन, प्रेमचंद बडगैया व राजेश त्रिपाठी और आवदेकगण के अधिवक्ता सर्वश्री के.के.सरेठा, शरद मालवीय, नफीस कुरैशी व राजेश माहोरे उपस्थित थे।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चौरसिया ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में मोटर दुघर्टना के अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिये पूर्व बैठक में 6 प्रकरणों में आवेदक व अनावेदकगण के मध्य प्रकरण के अंतिम निराकरण के लिये सहमति बनी। बीमा कंपनी के साथ आगामी पूर्व बैठक 31 जनवरी को ए.डी.आर. भवन में दोपहर 2 बजे से पुनः आयोजित की जायेगी जिसमें बीमा कंपनी के मोटर दुघर्टना के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में प्रयास किया जायेगा