रिपोर्टर शुभम सहारे
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के कुशल मार्गदरर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाश नगर छिंदवाड़ा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया, प्रभारी प्राचार्य श्री एन.के.चौरसिया, शिक्षकगण श्री सुनील विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना तिवारी, श्रीमती संगीता परिहार व अन्य त शिक्षकगण, विद्यालय की छात्रायें और विधि छात्र उपस्थित थे।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चौरसिया ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ने वर्ष 1966 में 24 जनवरी के दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इस कारण यह दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाना है। उन्होंने कहा कि संविधान में महिला व पुरूषों को समान अधिकार प्रदान किये गये हैं और इस दिशा में शासन द्वारा अनेक विधियां बालिकाओं के हित में निर्मित की गई हैं जिसमें घरेलू हिंसा अधिनियम, पाक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम जैसे अनेक अधिनियम बनाये गये है ताकि महिलाओं का उत्पीड़न व शोषण होने की दशा में संबंधित को दण्ड दिया जा सके। उन्होंने इंटरनेट के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानी, इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराध, चाईल्ड हेल्प लाईन, जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध सेवाओं के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री सुनील विश्वकर्मा व आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य श्री चौरसिया ने किया