स्वामी विवेकानंद की 160 वीं जयन्ती “राष्ट्रीय युवा दिवस” पर जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन डाइट सभागार नरसिंहपुर में किया गया।
संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय जेल अधीक्षक सुश्री शेफाली तिवारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को आत्मसात करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने भारतीय सनातन संस्कृति व जनकल्याण का संदेश पूरी दुनिया को दिया।
मुख्यवक्ता प्राध्यापक डॉ. सीएस राजहंस ने स्वामी विवेकानंद के विचारों के व्यावहारिक पक्ष को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शिकागो सम्मेलन में स्वामी जी के उदबोधन ने गरीब, वंचितों सहित पूरे विश्व के कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा लोगों को दी। उन्होंने खासतौर पर युवाओं से स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवं उनके विचारों को जानकर उनसे प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
स्वामी अमृतानंद महाराज ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को व्यक्ति, युवाओं एवं समाज के लिए आवश्यक एवं कल्याणकारी बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने हमें बताया कि जो भी कार्य करो उसको पूरी लगन एवं पूरी एकाग्रता से करो।
संवाद कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 26 वां राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है, जिसकी “थीम विकसित युवा- विकसित भारत” है।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रतीक दुबे व आभार प्रदर्शन श्री धर्मेन्द्र चौहान ने किया। संवाद कार्यक्रम में नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, विद्यार्थी, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे