रहटगांव -करीबी ग्राम नजरपुरा निवासी सलीम खान मंसूरी एवं उनकी पत्नी सितारा बी सोमवार को पवित्र शहर मक्का मदीना की यात्रा पर रवाना हुए,इस रूहानी सफर की शुरूआत पर सामाजिक बंधुओं रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर एवं पुष्पहारों से उनका इस्तकबाल किया और दुआओं की दरखास्त की।जानकारी के मुताबिक उमराह के लिए हरदा से ट्रेन द्धारा मुंबई पहुचेंगे और वहां से फ्लाइट से मक्का मदीना पहुंचेंगे। गौरतलब रहे कि प्रत्येक मुस्लिम का सपना होता है कि जीवन में एक बार मक्का मदीना की यात्रा कर वारगाहे इलाही में सजदा करे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट