बटियागढ़ भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा लगातार समाज के बीच में मां के अखंड पाठ निश्चित रूप से समाज के बीच में कराए जाते हैं इसी कड़ी में 24 घंटे का ब्लॉक स्तरीय खंड दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन ग्राम हरदुआ जामसा में भैया कैलाश सिंह लोधी के निज निवास घर आंगन में संपन्न हुआ हम आपको बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग भय भूख भ्रष्टाचार जातिवाद सांप्रदायिकता से मुक्त समाज सद्भावना पूर्ण समाज का निर्माण करने के लिए जगह-जगह मां के अनुष्ठान करते हैं और समापन के तत्पश्चात संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के द्वारा संगठन की मूल विचारधारा एवं संगठन से जुड़ने का उद्देश बता कर लोगों को नशेमान से मुक्त एवं चरित्रवान बनाने का कार्य संगठन के द्वारा किया जा रहा है आज भी सैकड़ों की संख्या में हरदुआ जानता पहुंचे भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों ने विशाल 24 घंटे केसरी अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन संपन्न किया एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महारा एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के बारे में एवं शक्तिपुत्र जी महाराज की विचारधारा से सभी लोगों के बीच रखी गई
बटियागढ़ जिला ब्यूरो संतोष सिंह ठाकुर