पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में गत दिवस थाना कुठला में क्षेत्र के सोने-चांदी का व्यापार करने वाले सभी ज्वेलर्स दुकानदारों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में चौकी बस स्टैंड और चौकी बिलहरी सहित कुठला क्षेत्र के करीब दो दर्जन ज्वेलर्स दुकानदार शामिल हुए। बैठक में ज्वेलर्स की दुकानों में घटित हो सकने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु
विस्तृत चर्चा नवागत टी.आई. कुठला अरविंद जैन द्वारा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन द्वारा दिए गए निर्देशों को बारीकी से समझाया गया। ज्वेलर्स की दुकान पर प्रवेश द्वार पर एक दरवाजे के साथ बैंकों के प्रवेश द्वार की तरह शटर वाला चैनल गेट लगाए जाने का निर्देश दिया गया।बड़े ज्वेलर्स की दुकानों में सुरक्षा गार्ड रखे जाने हेतु बताया गया। ज्वेलर्स दुकानों पर नाइट विजन की सुविधा वाले उच्च क्वालिटी के सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाने के लिए बताया गया। पुलिस द्वारा ज्वेलर्स दुकानदारों को बताया गया कि केवल अपनी दुकान के अंदर एवं दुकान के काउंटर बस में सीसीटीवी कैमरे ना लगाएं बल्कि प्रवेश द्वार एवं बाहर के पार्किंग एरिया में भी सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना आवश्यक है। ज्वेलर्स दुकानदारों को बताया गया कि सस्ते में किसी अनजान व्यक्ति से सोना चांदी खरीदने से बचें जो कि किसी चोरी या लूट की घटना का सोना चांदी हो सकता है जिससे दुकानदार को पुलिस कार्यवाही और न्यायालय की कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही अनजान व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के विक्रय के लिए पहुंचने पर सर्वप्रथम उसका आधार कार्ड इत्यादि पहचान पत्र, मोबाइल नंबर लेने एवं रजिस्टर में जानकारी लेख करने के बाद ही व्यापार करने हेतु बताया गया। संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। ज्वेलर्स की बड़ी दुकानों में रखे गए कर्मचारी एवं ड्राइवर नौकर आदि की जानकारी संबंधित थाने को देकर उनका चरित्र सत्यापन पुलिस द्वारा आवश्यक रूप से कराए जाने हेतु बताया गया, जो कि मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट www.mppokice. gov. in में character Verification link पर जाकर घर बैठे निशुल्क ऑनलाइन भी कराया जा सकता है। पुलिस द्वारा आयोजित बैठक कटनी शहर के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत के श्रंगार आभूषण के पंकज सोनी, कुसुम आभूषण के दिलीप सोनी, शिव शंकर ज्वेलर्स बस स्टैंड के संतोष सोनी, महालक्ष्मी ज्वेलर्स के अंकित सोनी, मां शारदा ज्वेलर्स के रमाकांत सोनी, सांचा ज्वेलर्स के मनोज सोनी, महालक्ष्मी ज्वेलर्स के चंद्रेश सोनी, आस्था ज्वेलर्स के भरत सोनी, प्रिया ज्वेलर्स के लक्ष्मण सोनी, हर्ष ज्वेलर्स के जागेश्वर सोनी, मां शारदा ज्वेलर्स केस राजकुमार सोनी, मां दुर्गा ज्वेलर्स के शंकर प्रसाद सोनी, शिवम ज्वेलर्स के मुकेश सोनी, सोनी ज्वेलर्स के संतोष सोनी एवं रिया सोनी बैठक में शामिल हुए। ज्वेलर्स दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक कटनी एवं टीआई कुठला की इस पहल की बहुत ही सराहना की और बताया कि यह पहला अवसर है जब पुलिस हम दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर सजग है एवं अपराधों की रोकथाम के लिए थाने में बुलाकर चर्चा कर निर्देश दिए गए हैं। सभी दुकानदारों ने निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करने में अपनी सहमति दी है। टीआई कुठला द्वारा अधीनस्थ पुलिस स्टाफ को ज्वेलर्स दुकानों के आसपास रात्रि गश्त में चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए गए।