एक दिवसीय शहनाई गार्डन में एग्जाम वॉरियर्स चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम रखा गया चित्रकाल प्रतियोगिता में एक दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जो की 460 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कक्षा 9 से 12 वी तक के बच्चों रहे और लगभग 41 बच्चों पुरस्कृत किए गए कार्यक्रम 11 बजे से शुरू किया गया और 3 बजे तक रखा गया चित्रकला की कार्यक्रम परीछा पर चर्चा आयोजन समिति ने किया जिसमे संरक्छक केद्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार जी थे और समिति के सदस्य शहर के समस्त बिधालय थे इनमे सहयोगी के रूप मे समाजसेवी थे कायर्क्रम की ब्यबस्था देख रहे अभिषेक खरे, प्रमोद खरे, जन्मेजय तिबारी, अंकित तिवारी, मेडी राय, रोहित यादव थे और से रखा गया कार्यक्रम अतिथि भाजपा जिला अध्यछ अमित नूना, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष के के भट्ट, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, ओ, पी त्रिपाठी , राजेंद्र अद्धोरी, डॉ सुनीत जैन, साहित्कार सत्य नारयण तिवारी डॉ सुनील श्रीवास्तव,प्रतियोगता मे बच्चो के द्वारा बनाई गई पेंटिंग को जज की कमेटी दारा रिजल्ट घोसित किया कमेटी मे जज राहुल नामदेव, पूनम सिंह,उमेश जड़िया, रहीश खान रहे
प्रतोगिता मे जूनियर वर्गो जिसमे प्रथम नन्दनी बडगईया एंजिल स्कूल, द्वितीय प्रज्ञानस तिरपाठी पुष्पा स्कूल, तृतीय बिधी निगम पुष्पा स्कूल
सीनियर बर्ग मे प्रथम बेदिका खरे हरिकिशन स्कूल, द्वितीय श्रिया जैन एंजिल अवार्ड, तृतीय आदर्श यादव एक्सीलेंस स्कूल ने जीती दोनों वर्गों 10 एक्सीलेंस पुरुस्कार दिये गये और 25 सांत्वना पुरस्कार दिये गये
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट