जलालाबाद । सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को जलालाबाद कस्बा स्थित बी डी तिवारी इंटर कॉलेज के पास स्थित मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया। इस दौरान उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों की ओर से लगे स्टालों का मुआयना किया। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की फरियाद सुनी। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है । लोगों को योजनाओं का लाभ मिले इसी के तहत यह सरकार आपके द्वार खड़ी है। सरकार आपके द्वार कैंप के माध्यम से जनता की हर एक समस्या का निस्तारण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वृद्ध पेंशन , निराश्रित महिला पेंशन योजना , दिव्यांग पेंशन , आधार प्रमाणीकरण , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार प्रशासन योजना , राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि , फसल बीमा योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं स्वास्थ्य विभाग आदि के स्टाल लगाए गए । जिसमें समस्त विभागों द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शरद कटियार , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजाराम दोहरे , खंड विकास अधिकारी आरके वर्मा ,महेंद्र सिंह बघेल ,दिलीप पांडे , मलिक पांडे , श्याम प्रताप भदौरिया , विवेक पाठक , अजीत पांडे , प्रशांत त्रिपाठी समेत सैकड़ों की भीड़ मौजूद रहे । इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से गुरसहायगंज कोतवाल जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।