SK 11 रीठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर मे 6 विकेट खोकर 100 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाली 8.5 ओवर ही खेल पाई और अपने पूरे विकेट खोकर मात्र 52 रन ही बना पाए SK 11 रीठी ने 48 रनों की विशाल जीत हासिल की इस मैच के मैन ऑफ मैच सचिन रहे
आज का दूसरा मैच रिलायंस शहडोल vs पहरुआ के बीच खेला गया जिसमें पहरुआ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी रिलायंस शहडोल ने 10 ओवर मे 6 विकेट खोकर 97 रन बनाए
रनों का पीछा करने उतरी पहरुआ टीम ने 10 ओवर मे 7 विकेट खोकर 88 रन ही बना पाई रिलायंस शहडोल ने 9 रन से मैच मे जीत हासिल की।
दोनों ही टीमों द्वारा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला कांटे की टक्कर के मुकाबले मे शहडोल ने बाजी मारी
इस मैच के मैन ऑफ द मैच कान्हा रहे जिन्होंने 11 बॉल मे 20 रन की पारी खेली एवं महत्वपूर्ण 2 विकेट हासिल किए
आज के दिन का तीसरा मैच जो कि रिलायंस शहडोल vs SK 11 रीठी के बीच खेला गया जिसमें रिलायंस शहडोल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 10 ओवर मे 3 विकेट खोकर 128 रन बनाए जिसमें लखन ने 23 बॉल मे 51 रन की पारी खेली
रनों का पीछा करने उतरी SK 11 रीठी 9.1 ओवर मे ही पूरे विकेट गवा कर मात्र 49 रन ही बना पाई और रिलायंस शहडोल ने 79 रनों की शानदार जीत हासिल की इस मैच के मैन ऑफ द मैच लखन रहे जिन्होंने 23 बॉल मे 51 रन की पारी खेली एवं 1 विकेट भी लिया
21/01/2023 के मैच
पहला मैच –
देवगाँव
vs
बजरंगी मुहांस
दूसरा मैच –
भौकाल 11 कटनी
vs
प्रेस 11
के बीच खेला जाएगा………..
हरिशंकर बेन