कटनी (20 जनवरी)- तहसीलदार नजूल कटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि माधवनगर स्थित शीट क्रमांक 7 पर मकान निर्माणाधीन होने पर विनोद कुमार पिता गिरधारी लाल नागवानी का 1248 वर्ग फुट का अतिक्रमण हटाया गया। इसी तरह माधव नगर के एक अन्य स्थल शीट क्रमांक 5 पर 3220 वर्गफुट बाउंड्रीवाल बनाकर अतिक्रमण हटाकर दोनों स्थलों से लगभग 90 लाख की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। विदित हो कि विगत दिवस भी अनावेदक दौलतराम पिता साजनदास के प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए शीट क्रमांक 8 प्लाट नंबर 626 पर कुल रकवा 2268 वर्गफुट पर अनुमानित लागत 55 लाख रूपये की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की गई।