कटनी( 20 जनवरी )- कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर उप राहत आयुक्त म.प्र. शासन भोपाल द्वारा आपदा संबंधी स्थितियों एवं राहत सामग्री की उपलब्धता, रख-रखाव, मरम्मत, संचालन, नवीन सामग्री क्रय करने एवं आपदा से संबंधित प्रशिक्षण हेतु जिले द्वारा आवश्यक राशि का मांग पर कार्यालय कलेक्टर कटनी को 24 लाख 59 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा राहत सामग्री क्रय हेतु आपदा प्रबंधन सामग्री जे.सी.बी एवं क्रेन किराये पर लेने एवं आपदा प्रबंधन टीम के ठहरने एवं भोजन व्यवस्था हेतु मांग की गई है। अतः राहत सामग्री क्रय एवं मरम्मत हेतु कार्यालय कलेक्टर जिला कटनी द्वारा जिले मे सड़क दुर्घटना एवं नदी-नाले, कुंआ, खदान एवं तालाब इत्यादि में डूबने की होने वाली अत्यधिक घटनाओं के मदद्ेनजर आपदा प्रबंधन राहत सामग्री के क्रय, मरम्मत एवं प्रशिक्षण हेतु कुल 28 लाख 59 हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसके एवज मे उप-राहत आयुक्त मध्यप्रदेश शासन ने 24 लाख 59 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की जाकर इस व्यय का भुगतान संबंधित आपदा के योजना शीर्ष से किये जानें के निर्देश दिए गए है।
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड क्टनी द्वारा राहत एवं बचाव सामग्री के अंतर्गत डिजिटल ऑक्सी मीटर, डिजिटल टेम्प्रेवर गन, ड्रेगन टार्च, पोर्टेबल एयर कम्प्रेशर फार आक्सीजन सिलेण्डर रिफलिंग, एल्यूमिनियम एक्सपेण्डेबल सीढ़ी, सेनेटाईजर, ग्लब्ज डिस्पोजल, सर्च एण्ड रेस्क्यू कैमरा, इमरजेन्सी लाईट, रेस्क्यू टेंट, टेली स्कोपी फोलिं्डग एल्यूमिनियम लेडर, एल.ई.डी. पोर्टेबल टावर लाईट, एक्सटेंशन कार्ड बाइंडर 50 मीटर, एक्सटेंशन कार्ड बाइंडर 25 मीटर, बड़ा कांटा लोहा डेड बॉडी निकालने के लिए, स्टील रैक बड़े, फोलिं्डग स्ट्रेचर एल्यूमिनियम, ओ.बी.एम. स्टैण्ड, स्नेक कैचर, नी-पैड, नोज डस्ट मास्क, फवड़ा, फर्स्ट एड किट, जनरेटर मरम्मत एवं इंस्टालेशन, जनरेटर सर्विसिंग, डीप डायविंग प्रशिक्षण गोवा, आपदा प्रबंधन जे.सी.बी. एवं क्रेन किराए के लिए, आपदा प्रबंधन टीम के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था, अन्डर वाटर कैमरा किट 30 मीटर, अन्डर वॉटर डायविंग गॉगल मास्क विथ स्नोरकल सैट, अन्डर वाटर डाईव फ्लैस लाईट 300 फिट आदि हेतु बजट की मांग की गई थी। जिस पर राहत आयुक्त म.प्र.शासन ने राहत सामग्री के क्रय एवं मरम्मत हेतु राशि 24 लाख 59 हजार रुपये स्वीकृत की है।