जबेरा – जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सुरई में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने अमृत सरोवर तालाब का भूमिपूजन किया।यह तालाब अमृत सरोवर के नाम से बनाया जाएगा ।जिसकी लागत ₹48.34लाख रुपए है। सुरई में इस तालाब से 125 एकड़ भूमि संचित होगी। जिससे लगभग आसपास के चार पांच गांवों को लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह एवं गणमान्य नागरिकों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार ग्रामों के विकास में लगी हुई है लोगों को हर स्तर तक लाभ पहुंचा रही है अमृत सरोवर तालाब योजना से क्षेत्र के किसानों को लाभ प्राप्त होगा।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन, सरपंच सत्येंद्र ठाकुर,सहारा ठाकुर, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।