कटनी (20 जनवरी) शुक्रवार को जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा झिंझरी स्थित सीएम राईज स्कूल में आयोजित कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर उपस्थित कैरियर मार्गदर्शकों एवं विषय विशेषज्ञों ने कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को उनके भविष्य में शिक्षा, रोजगार एवं कैरियर के लिये मौजूद विकल्पों के संबंध में जानकारी प्रदान कर उनका मार्ग प्रशस्त किया। जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुये कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस दिशा में पूरे श्रम व लगन के साथ मेहनत करें। श्री विश्वकर्मा में विद्यार्थियों से कहा कि अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर नौकरी देने वाले बनें। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता एवं बेहतर शिक्षा के लिये विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने भी कई योजनायें प्रभावी रुप से संचालित की जा रही हैं। श्री विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें भी प्रेषित की।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। जिसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का गायन किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्टेट बैंक के अधिकारी बीएस नेगी, दीप्ती रुपचंदानी, अर्थशास्त्री दिलीप कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को आगे मौजूद विकल्पों की जानकारी दी और बच्चों को रुचि अनुसार अपना कैरियर चयन करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह, सहायक संचालक राजेश अग्रहरि, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कटनी एम पी डुंगडुंग, नवीन कुमार सिंह (भौतिकी), सागर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन भोपाल से विकास तिवारी, साइना कॉलेज से हर्ष कपूर, तथा बारडोली कॉलेज कटनी से विशेषज्ञों द्वारा भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
*फोटो संलग्न- 01 से 04 तक*