कटनी (19 जनवरी) – कछगवां देवरी निवासी लक्ष्मी बाई बर्मन पति स्व. अशोक कुमार बर्मन व्दारा पति की मृत्यु की अनुग्रह सहायता राशि संबल योजना के तहत दो वर्ष से न मिलनें व भटकनें के संबंध में जानकारी प्राप्त होनें पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी को निर्देशित किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी द्वारा अवगत कराया गया कि शिकायत के संबंध में परीक्षण किया गया। मृतक अशोक कुमार बर्मन संबल पंजीयन क्रमांक 154298311 है आवेदिका व्दारा संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता हितलाभ हेतु आवेदन इस कार्यालय को प्रस्तुत किया गया था जांच में पात्र पाये जाने पर ईपीओ क्रमांक 244405 दिनांक 16.12.2021 व्दारा डिजीटल हस्ताक्षर के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही पूर्ण कर दी गई है। इस कार्यालय से कोई कार्यवाही शेष नही है,आवेदिका के खाते में भुगतान राज्य स्तर से होना शेष है।