कटनी (19 जनवरी)- भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन मैदानी स्तर पर पारदर्शी प्रक्रिया और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा में किया जावे, ताकि हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से प्राप्त हो सके। इस आशय के निर्देश डॉ मीनाक्षी हूडा डायरेक्टर नेशनल लेवल मॉनिटर ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए। इस दौरान डायरेक्टर डॉ. हूडा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामाजिक न्याय, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, डिजिटल लैंड रिकॉर्ड्स, स्वामित्व योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वाटर शेड, पंचायत प्रकोष्ठ सहित अन्य योजनाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों से योजना वार एवं वर्ष वार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी ली जाकर विस्तार से समीक्षा की। नेशनल लेवल मॉनिटर डॉ हूडा ने विभागीय अधिकारियों से भारत सरकार एवं राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप क्वॉलिटी मेंटेन करते हुए टाइम लिमिट में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर पर अभिलेखों का संधारण रखरखाव अत्यंत व्यवस्थित तरीके से किया जाए ताकि वांछित जानकारियां अपडेट होने के साथ-साथ आवश्यकता के समय त्वरित रूप से प्राप्त हो सकें। समीक्षा बैठक के दौरान डॉक्टर हुडा ने विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की पात्रता, प्रक्रिया और क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
*ग्रामीण क्षेत्रों में चाका, बडेरा सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण कर लिया जायजा*
नेशनल लेवल मॉनिटर डायरेक्टर डॉ मीनाक्षी हूडा ने जनपद क्षेत्र कटनी की ग्राम पंचायत चाका,बडेरा, झलवारा, बडखेरा, देवरी टोला और जोबी कला का भ्रमण कर संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति का जायजा लिया एवं पेंशन,मनरेगा, पीएम आवास, एनआरएलएम एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थी हितग्राहियों से संवाद कर वस्तु स्थिति की जानकारी का आकलन किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*डॉ मीनाक्षी हूडा 26 जनवरी तक जिले में करेंगी प्रवास*
नेशनल लेवल मॉनिटरिंग दल 26 जनवरी तक जिले के प्रवास पर रहेगा। डायरेक्टर मीनाक्षी हुडा की अध्यक्षता में दल 19 और 20 जनवरी को जनपद पंचायत कटनी, 21 और 22 जनवरी को जनपद पंचायत बड़वारा एवं 23 और 25 जनवरी को जनपद पंचायत बहोरीबंद के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के द्वारा क्रियान्वित कार्यों और अभिलेखों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कर वस्तु स्थिति की जानकारी एकत्रित करेगा।