कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में जिले को एनीमिया रोग से मुक्त कराने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये। यह अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के समन्वय से संचालित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में कलेक्टर ने पूरे जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 15 से 35 वर्ष तक की महिलाओं में खून की कमी की जांच मिशन मोड में कराने के निर्देश दिये। इस दौरान माइल्ड, माडरेट व सीवियर एनीमिया से ग्रस्त महिलाओं को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईयां वितरित की जायें। सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयरन की गोली खिलाने के निर्देश दिये । सभी सीवियर एनीमिक महिलाओं को चिन्हित कर जिला प्रभारी की निगरानी में जिला चिकित्सालय में ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, सिविल सर्जन डॉ. मुकेश जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी, डीएचओ- 1, सभी बीएमओ, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाईजर, बीईई तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।