सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनीमालवा । नर्मदापुरम की सिवनीमालवा तहसील के ग्राम इकलानी में 12 जनवरी 23 को बड़ी नहर पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। शव को निकालकर पीएम कराने पर अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई थी जो बाद में हो गई शुभम उर्फ हनी पिता विनोद परोची (22 ) निवासी न्यू गरीबी लाइन इटारसी के रूप में मृतक की पहचान हुई। इस बात का खुलासा हुआ कि मृतक को धारदार हथियार से हत्या की गई। जिस पर थाना सिवनीमालवा में भादंवि की धारा 302,301 क्र.20/2023 अपराध कायम किया। घटना का खुलासा सिवनी मालवा पुलिस ने सोमवार 16 जनवरी को किया। अंधे हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के दिशा निर्देशन में एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी द्वारा किया गया। सिवनी मालवा थाना प्रभारी जितेंद्र यादव द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित करवाई तो मृतक इटारसी के गरीबी लाइन का रहने वाला शुभम निकला। पूछताछ में मृतक के दोस्तों पर शंका होने पर कई दोस्तों से पूछताछ की गई तो एक दोस्त रोशन के द्वारा बताया की रात 10 से 12 बजे मृतक मुकेश तायड़े और संतोष कुशवाहा के साथ उनकी वेन में बैठा था। मुखबिर की सूचना पर मुकेश तायड़े व संतोष कुशवाहा को पकड़ा गया। पूछताछ पर मुकेश तायड़े,संतोष कुशवाहा ने अपना जुर्म कबूल करके हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी मुकेश और संतोष कुशवाहा द्वारा मृतक शुभम की हत्या करने का कारण मृतक द्वारा अड़ीबाजी करना,पैसों और शराब के लिए परेशान करना बताया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त किए गए चाकू गाड़ी जप्त किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस हत्याकांड का खुलासा करने में थाना सिवनीमालवा पुलिस के साथ इटारसी की पुलिस टीम का विशेष सहयोग रहा।