मझगवां ओपन कैब में से चोरी गई धान की पूर्ति करने अब ग्रो ग्रीन कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा जांच दल को दिखाने 36 हजार बोरिया में कचरे और मिट्टी भर के कर रहे तैयार।
स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन का है कैब।
गो ग्रीन कंपनी ने ओपन कैंप को लिया है किराए पर।
कटनी जिले में 15 करोड़ की धान चोरी का सबसे बड़ा मामला सामने आने के बाद चोरी दबाने लीपापोती हो रही है।धान चोरी होने के संबंध में जांच को भटकाने गो ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों ने मिट्टी कचरा भरके बोरियों को तैयार कर रहे हैं। जानकारी अनुसार वर्ष 2020- 21 मैं धान रखी गई थी ओपन कैप में।धान चोरी होने से सरकार को हुआ है करोड़ों रुपए का नुकसान।आए दिन ओपन कैप से धान चोरी की घटनाएं आ रही है सामने।कटनी जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत मझंगवा ओपन कैप का मामला।