सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय पर तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया के नेतृत्व में एसडीओपी पराग सैनी, सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक, नगर पालिका की अतिक्रमण हटाओ दस्ता प्रभारी ओपी रावत सहित नगरपालिका की टीम ने जेसीबी के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। बताया जाता है कि बालागंज फूटा कुआं के पास नाले पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत जनसुनवाई सहित सीएम हेल्पलाइन पर की गई है। जिसके बाद प्रशासनिक अमला बालागंज क्षेत्र में फूटा कुआं के पास नाले पर किया अतिक्रमण जेसीबी से हटाने पहुंचा। जिसके उपरांत प्रशासनिक अमला जेसीबी के साथ इतवारा बाजार क्षेत्र में पहुंचा। सबसे पहले जिला अस्पताल के सामने गांधी पार्क के पास प्रेमनगर बस्ती से जुड़ी मुख्य सड़क तक दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाया। जिससे सड़क पर यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इसी प्रकार राजस्थान स्वीट्स के सामने सड़क तक दुकान का काउंटर लगाकर दुकान संचालित करने से यातायात अवरुद्ध हो रहे मार्ग को लेकर काउंटर जप्त किया गया। इस दौरान दो दुकानदारों पर 5 – 5 हज़ार के जुर्माने के निर्देश दिए गए। इस दौरान राजस्थान मिष्ठान भंडार का काउंटर भी जप्त किया गया। जिसके बाद हलवाई चौक पर भी अमले ने पहुंचकर दुकानदारों को सड़क पर सामान न रखने की हिदायत दी। नपा के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ओ पी रावत ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत नपा को मिली । जिसके चलते आज तहसीलदार सहित एसडीओपी , टीआई पुलिसबल व नपा दल के साथ अतिक्रमण हटाने की मुहिम की गई। आगे भी ऐसी कारवाई जारी रहेंगी।