प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल सोमवार को अमरपाटन प्रवास के दौरान ग्राम कठहा में आयोजित क्रिकेट मैच के समापन समारोह में शामिल हुये। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि खेल की गतिविधियां शरीर में ऊर्जा का संचार करती है। उन्होने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों से कहा कि अपना एक लक्ष्य रखें जिससे आप उस लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। आपको जिस क्षेत्र में रूचि हो उस क्षेत्र की तैयारियां करें और उस विधा में सर्वश्रेष्ठ बनकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे। ग्राम कठहा में फाइनल मैच ग्राम पंचायत गंजास एवं धौरहरा के बीच खेला गया। जिसमें गंजास की टीम विजयी रही। राज्यमंत्री श्री पटेल ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार का वितरण किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सभापति वन समिति हरीशकांत त्रिपाठी, स्वास्थ्य समिति तारा पटेल, अखिलेश्वर सोनी, रमाशंकर मिश्रा एवं खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित रहे