सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम। सीरतुन्नबी इम्तेहान का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम रविवार को एक निजी स्कूल मे रखा गया। इम्तेहान मैं ए कैटिगरी मैं आयात खान, अया राइन, आयशा खान, जज़ा रहमा, सय्यद आबिदा ने प्रथम इस्थान प्राप्त किया, वही बी कैटिगरी मैं मोहम्मद तैब नोशद ओर सी कैटिगरी मैं महक खान, मुस्कान खान ने प्रथम इस्थान प्राप्त किया। उन्हें शील्ड ओर सर्टिफिकेट दिया गया। इसी तरह दूसरा ओर तीसरा इस्थान लाने वाले बच्चों को भी शील्ड ओर सर्टिफिकेट दिए गए। इसके अलावा इम्तेहान मैं शामिल हुए हर बच्चे को मेडल ओर सर्टिफिकेट दिए गए। प्रोग्राम मैं शहर काजी अशफाक अली, मुफ़्ती अशरफ, कारी अब्दुल वाजिद, मुफ़्ती खुर्शीद आलम, हाफिज हबीबुल्लाह, हाफिज रहमान खासतौर पर मौजूद रहे। दीन ओर दुनियावी एजुकेशन पर मौलाना इरफान, नसीम गनी सर ओर डॉ. इसरार गनी सर ने प्रकाश डाला। 5 साल की नन्ही बच्ची माहम फातिमा ओर 6 साल के बेटे अनस खान ने कुरान का पाठ किया। वही हम्द ओर नात रेहान खान ने गुनगुनाई। टीम के इमरान खान, सय्यद एजाज़ अली ने बताया कि, पैगम्बर साहब की जीवनी पर 4 साल से 17 साल तक के बच्चो ने इम्तेहान मैं हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा 8 जनवरी को ली गयी थी। रविवर को रिज़ल्ट घोषित कर इनामात बांटे गए है। मंच संचालन रुवेज़ पठान, अब्दुल मतीन ने किया, कार्यक्रम का आभार सय्यद उमर अली ने माना। इस दौरान फिरोज़ खान, साबिया अख्तर, शादाब खान, उमर खान,रहमान खान, सबीहा अख्तर, शगुफ्ता,सायमा,
साहिबा,सोहेवा अमरीन, डॉक्टर अंजुम , उजमा खान, सानिया, सबाना राइन, सीमा कुरैशी सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।